*"दीपावली के लिए शुभकामना-सन्देश"*

"दीपावली के लिए शुभकामना-सन्देश"
_____________________________
भारत के प्रायः गाँव-क़स्बे में कोई न कोई सैनिक अथवा सैन्याधिकारी के परिवार रहते हैं । हमारे तरफ से उनके परिवार को प्रत्येक पर्व-त्यौहारों में हस्तलिखित सुन्दर-से स्केचिंग कर शुभकामना-सन्देश रजिष्ट्री-डाक से भेजे जाय, ताकि सैनिक परिवार इसे फ्रेमिंग कर रख सके और रजिष्ट्री शुल्क के रूप में 22 रुपये जो भारतीय डाक विभाग को दिया गया, उसे शहीद और घायल सैनिक राहत कोष में जमा किया जाय । यही इस दीपावली में दीप जलाने से भी उन्नत उन्हें सच्ची शुभकामना होगी । भारत माता की जय । जय हिन्द ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्वविद्यालय अनु0 आयोग ने मेरी बात दोहराया,बिहार में सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति-विज्ञापन के समय का नियमन में बाद का संशोधन नहीं शामिल"*

"*सुधन्वा*" (गीति नाट्य)

*"सुधन्वा"* (गीति नाट्य)- सदानंद पॉल