"INTERNATIONAL मकड़जाल दिवस"
दुनिया का सबसे "छोटा पत्रवार्त्ता" (shortest letter with reply) के बारे में कुछ लोगों का कहना है-- एक मित्र ने दूसरे मित्र को यह "लैटर" भेजा, जिनका "रिप्लाई" अग्रांकितरूपेण आया---
पहला मित्र ने सिर्फ संकेत लिखा-- ?
दूसरे मित्र का जवाब संकेत में ही आया-- !
ज्ञात हो, यहां '?' से तात्पर्य 'कैसे हो' से है, जबकि '!' से तात्पर्य 'वैसा नहीं, जैसा रहना चाहिए' से है । अबतक का सबसे "छोटा पत्रवार्त्ता" का खिताब इन्हें ही मिला है । इसी 'छोटपन सन्देश' के आदान-प्रदान के शायदतन ही 'INTERNET' की शुरुआत हुई होगी ।
मेरे वरेण्य अज़ीज़न ! तारीख 29 अक्टूबर 2016 को 'INTERNATIONAL INTERNET DAY' है । दूरसंचार व प्रौद्योगिकी के महत्वपूर्ण अवदान को सँजोये रखने के बनिस्पत 'INTERNATIONAL INTERNET DAY' पहली बार 11 साल से पहले 25 अक्टूबर 2005 को मनाया गया था, लेकिन एक संशोधन के बाद 2006 से हर वर्ष यह 29 अक्टूबर को ही मनाये जा रहे हैं । इसी तारीख को अमेरिका के 'यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया लॉस एजिल्स' के प्रो. लियोनार्ड के निर्देशन में एतदर्थ आविष्कार हेतु प्रतिबद्ध 'कंप्यूटर प्रोग्रामर छात्र' चार्ली को दो कंप्यूटर के बीच पहली बार 'इलेक्ट्रॉनिक सन्देश' यानि 'ईमेल' (Email) भेजने में सफलता मिली थी ।
विश्व का पहला ईमेल 'login' शब्द था, किन्तु स्टैनफोर्ड स्थित कंप्यूटर के प्राप्ति मेल-बॉक्स तक सिर्फ दो शब्द 'L' और 'O' ही पहुँच पाये थे ।
मेरी और से अशेष हार्दिक शुभकामनायें --- INTERNET यानि 'अन्तरजाल' को , आभासी दुनिया के इस मायाजाल से लेकर मकड़जाल लिए विस्तीर्णता को भी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें